

ब्यूरो,ऋषिकेश:
गंगा परियोजना अधिशासी अभियंता कार्यालय रेलवे रोड पर तैनात एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। रात्रि ड्यूटी पर तैनात इस कर्मचारी की मौत पर विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार विपिन कुमार (28 वर्ष) पुत्र रमेश कुमार निवासी खारास्रोत, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल गंगा परियोजना अधिशासी अभियंता कार्यालय ऋषिकेश में तैनात था। शुक्रवार को विपिन कुमार रात्रि ड्यूटी पर आया था, शनिवार की सुबह ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह घर जाने की तैयारी कर रहा था। इस बीच वह कार्यालय परिसर में ही कूलर के समीप लगे नल में मुंह धोने चला गया। वहां बिजली का तार निकला हुआ था। इसके संपर्क में आकर विपिन को करंट लग गया, उसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।