
संवाददाता, ऋषिकेश
होली के त्यौहार को देखते हुए नगर क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री बढ़ गई है। इसी के साथ शराब की तस्करी में भी वृद्धि हुई है। कोतवाली पुलिस न ऑल्टो कार में 25 पेटी अंग्रेजी शराब तस्करी करते हुए शिवाजी नगर के दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना मिली थी कि देहरादून से कार में शराब लाई जा रही है देहरादून रोड वन विभाग चौकी के पास शनिवार की शाम की टीम ने एक कर को रोका उसके भीतर 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई शराब तस्करी के आरोप में अनिल यादव पुत्र राजेंद्र यादव और सुनील चौहान पुत्र लखन चौहान दोनों निवासी गली नंबर 20 शिवाजी नगर ऋषिकेश को गिरफ्तार कर दिया गया।