झुंझुनू राजस्थान से पांच दोस्तों के साथ घूमने आया था छात्र
संवाददाता, ऋषिकेश:
शनिवार का दिन शनिवार का दिन झुंझुनू राजस्थान से आए एक एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रा के जीवन पर भारी पड़ा। यह छात्र अपने चार अन्य अपने सहपाठी दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। शनिवार की शाम जब यह लोग गरुड़ चट्टी पुल के नीचे नहा रहे थे तो एक छात्र नहाते हुए अचानक पानी के तेज बहाव में लापता हो गया। सूचना पाकर लक्ष्मण झूला थाने से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि छात्र की पहचान अभरा दुबे 26 वर्ष पुत्र आशा दुबे निवासी नेताजी पार्क दो अंधशा केओटा, चिनसुराहा, हुगली पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह सभी छात्र बिट्स पिलानी कॉलेज झुंझुनू राजस्थान में एमबीए प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहे है। एसडीआरएफ की ओर से रविवार की सुबह फिर से सर्चिंग अभियान शुरू किया जाएगा।
Related Stories
January 20, 2025