संवाददाता,ऋषिकेश:
गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी और हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश पहुंचकर संतों का आशीर्वाद लिया। दोनों ने मुनिकीरेती गंगा तट पर मां गंगा की आरती की।
ईश्वर आश्रम शिशम झाड़ी में संत समाज की बैठक हुई। जिसमें भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी और त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए। दोनों ने वहां मौजूद संतों का आशीर्वाद लिया। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज श्री राम तप स्थली के महामंडलेश्वर स्वामी दया रामदास महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने समूचे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। संतों की पुरानी मांग श्री राम मंदिर का निर्माण के सपने को प्रधानमंत्री ने सरकार किया है। उत्तराखंड की सभी सीटों से भाजपा को जिताकर संत समाज प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने का काम करेगा।
गढ़वाल सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलकर ही राजनीति सफल हो सकती है। संतो के आशीर्वाद के बिना कोई भी कार्य संपन्न नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ही नहीं बल्कि समस्त देश के संतों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के साथ है। हरिद्वार से प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देवभूमि पर संतों का आशीर्वाद हर कार्य को मंगल करेगा। प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए संतों का सहयोग और आशीर्वाद महत्वपूर्ण साबित होगा। इन सभी ने मुनीकीरेती स्थित स्वामी नारायण आश्रम के प्रमुख सुनील भगत का आशीर्वाद लेकर मां गंगा की आरती उतारी। इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य, निवर्तमान महापौर अनीता ममगाईं, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, करन बोहरा, गौरव कैनथुला, विजय बड़ोनी, कपिल गुप्ता, मनोज ध्यानी, दीपक धमीजा, कपिल गुप्ता, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।