

ब्यूरो,ऋषिकेश:
श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संयोजक की ओर से गंगानगर क्षेत्र के सभी सफाई कर्मचारी और नायकों को छाता और अन्य उपयोगी सामग्री वितरित की गई।
मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इन कर्मचारियों को ठंडे पानी की बोतल छाता और अल्पाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम संयोजक रमेश अरोड़ा और कार्यक्रम संचालक प्रमोद चौधरी ने कहा कि नगर निगम के यह सफाई कर्मचारी विपरीत परिस्थितियों में भी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे कर्मठ कर्मचारियों का सम्मान करना समाज के लोगों की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त नगर निगम चंद्रकांत भट्ट, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सफाई नायक रमेश, कमल, सचिन, अमित, भोला, शर्मिला, रेखा, किरण, सुधा, अल्का, हरेंद्र भंडारी, वाईपी थपलियाल, एसके अग्रवाल, सुभाष बिंदल, बीएस मनोडी, आरडी गोनियाल, नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र भारद्वाज, पंकज कौशल आदि मौजूद रहे।