ब्यूरो,ऋषिकेश:
थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत गीता भवन के समीप एक व्यक्ति नहाते वक्त तेज बहाव में बह गया। यह व्यक्ति चंडीगढ़ से यहां घूमने के लिए आया था। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से लेकर पशुलोक बैराज तक सर्च अभियान चलाया मगर संबंधित व्यक्ति का पता नहीं चल पाया।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि शनिवार की दोपहर सूचना मिली कि गीता भवन घाट के पास एक व्यक्ति गंगा में नहाते वक्त डूब गया है। सूचना के आधार पर गोताखोर समेत टीम को मौके पर भेजा गया गंगा में इस वक्त काफी पानी है। डूबे व्यक्ति की पहचान अभिमन्यु सिंह 54 वर्ष निवासी वेस्टर्न पार्क न्यू रेजिडेंस, सेक्टर 66, मोहाली, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। काफी प्रयास के बाद भी इस व्यक्ति का गंगा में कहीं पता नहीं चल पाया।