ऋषिकेश: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रायवाला में जाम की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। रायवाला का रेलवे फाटक अभी तक आम लोग के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ था। लेकिन रविवार को यह खास लोगों के लिए भी मुसीबत का सबब बन गया। आमजन के लिए मुसीबत का सबक बने रायवाला रेलवे फाटक पर रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट भी फंस गई।
दरअसल, हुआ यूं कि व्यास आश्रम हरिपुरकलां में आयोजित अखिल भारतीय संस्कृत गोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से रायवाला कैंट पहुंचे। जहां से वह कार से कार्यक्रम स्थल तक के लिए निकले। करीब 11:35 बजे मुख्यमंत्री की कार रायवाला रेलवे क्रासिंग से गुजरी। मगर तभी ट्रैक पर शताब्दी ट्रेन के आने का समय हो गया। रेलवे गेटमैन ने फाटक बंद कर दिया। जिससे मुख्यमंत्री के पीछे चल रही एसीपी देहरादून की कार समेत पूरी फ्लीट फाटक पर ही अटक गई। करीब 10 मिनट बाद फाटक खुलने पर फ्लीट कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुई। बता दें की रायवाला रेलवे क्रासिंग पर अक्सर फाटक बंद रहने से आम लोग को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हरिद्वार-ऋषिकेश तथा हरिद्वार-देहरादून रेल खंड पर यहां से एक दिन में करीब 62 ट्रेन गुजरती हैं।