– रानीपोखरी पुलिस ने 16 वाहनों का चालान कर एक वाहन को किया सीज
ब्यूरो,ऋषिकेश:
थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा प्रेशर हार्न तथा मोडीफोईड साईलेन्सर का प्रयोग करने व यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 17 वाहन चालको के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर क्षेत्रान्तर्गत प्रेशर हार्न तथा मोडीफोईड साईलेन्सर का प्रयोग करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के अनुपालन में गुरुवार को पुलिस टीम की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष रानीपोखरी विकेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत प्रेशर हार्न तथा मोडीफोईड साईलेन्सर का प्रयोग करने वाले वाले वाहनो की सघन चैकिंग की गई। जिसमे कुल 16 वाहनो के चालान किये गये तथा एक वाहन को मोडीफाईड साईलेन्सर का प्रयोग करने पर सीज किया गया।