ब्यूरो,ऋषिकेश:
थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा होटल ढाबों में अवैध शराब परोसने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई। पांच होटल ढाबा संचालकों के खिलाफ पुलिस टीम ने चालान की कार्रवाई की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देश पर क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब परोसने वाले होटल ढाबों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के अनुपालन में थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत होटल ढाबों की सघन चैकिंग की गई। थानाध्यक्ष रानीपोखरी विकेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान चालान की कार्यवाही की गई। पांच होटल ढाबा संचालकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट की कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया गया।