




ब्यूरो, ऋषिकेश:
तीर्थ नगरी के रेलवे रोड कांग्रेस भवन के सामने स्थित एक व्यापारी के पुत्र ने मंगलवार की रात हरिद्वार रोड 72 सीढ़ी घाट से गंगा में छलांग लगा दी। काफी ढूंढने के बावजूद उसका पता नहीं चल पाया। व्यापारी का पुत्र ग्राफिक ऐरा देहरादून में पड़ता है। एसडीआरएफ की टीम गंगा में छात्र को तलाश रही है।
हरिद्वार रोड 72 सीढ़ी घाट से मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे एक छात्र ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर जल पुलिस की टीम को बुलाया गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार छात्र की पहचान गौतम अरोड़ा 21 वर्ष पुत्र दिलीप अरोड़ा निवासी मनीराम मार्ग ऋषिकेश के रूप में हुई है। यह छात्र ग्राफिक ऐरा का छात्र है। पुलिस के अनुसार उसने अपने मोबाइल के जरिए भाई को यह मैसेज भेजा कि वह मम्मी पापा का ध्यान रखें और वह इस दुनिया से जा रहा है। छात्र ने यह कदम क्यों उठाया अभी इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
