



मुख्यमंत्री ने उनके घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि
ब्यूरो, ऋषिकेश:
देहरादून रोड इंद्रमणि बडोनी चौक के समीप सड़क दुर्घटना में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार की मृत्यु हो गई थी। बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्वर्गीय त्रिवेंद्र पंवार के चित्र पर पुष्प चढ़ाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उनके पुत्र और उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य प्राप्ति आंदोलन में वरिष्ठ आंदोलनकारी त्रिवेंद्र सिंह पंवार के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं और परमात्मा से उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। उनके साथ नगर निगम की पूर्व महापौर अनीता ममगाई, स्वर्गीय नेता के छोटे भाई सम्राट पंवार आदि मौजूद रहे।
