


– डेढ़ घंटा करना पड़ा इंतजार,कुछ संगठनों ने किया बहिष्कार
ब्यूरो,ऋषिकेश:
उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) के अंतर्गत ऋषिकेश, मुनिकीरेती, तपोवन व स्वर्गाश्रम में 1800 करोड के माध्यम से निकायों के विकास को लेकर संबंधित क्षेत्रों के हितधारकों के साथ बैठक आयोजित हुई।
सोमवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की बाह्य सहायतित परियोजना के तहत ऋषिकेश, मुनिकीरेती, तपोवन व स्वर्गाश्रम में 1800 करोड की धनराशि से वेंडिंग जोन, सीवरेज सिस्टम, पेजयल आपूर्ति, नगरीय यातायात प्रबंधन, बाढ़ प्रबंधन, हरित विकास व सौंदर्यीकरण, पार्किंग आदि कार्य किए जाने हैं। बताया कि अगले छह साल के भीतर यह कार्य किए जाएंगे। जिसमें प्रथम चरण में 900 करोड़ तथा दूसरे चरण में 900 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
बैठक में पुरानी सीवरेज लाइन को चौड़ी करने, ब्रह्मपुरी के समीप राफ्टिंग को साइलेंट जोन घोषित करने, ट्रांसपोर्ट नगर की मांग, नगर के चौराहों का जैसे शंख, धनुष आदि की आकृति में सौंदर्यीकरण, फायर ब्रिगेड की लाइन अलग से किए जाने, यात्रा काल में बाईपास से ट्रैफिक शिफ्ट न करने, गौ सेवा केंद्र खोले जाने, गला व कृषि व्यापारियों के लिए नवीन मंडी स्थल तलाश करने तथा स्थापत्य पर पेयजल व्यवस्था किए जाने संबंधित अन्य कई सुझाव प्राप्त हुए।
इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि बैठक में प्राप्त सुझाव पर अमल किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान, कार्यक्रम निदेशक यूयूएसडीए चंद्रेश कुमार, अपर कार्यक्रम निदेशक यूयूएसडीए विनय मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा,पंकज गुप्ता, राजेश भट्ट, ललित जिंदल, पवन शर्मा, संजय शास्त्री, महिला मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष कविता शाह, प्रदीप गुप्ता, विवेक वर्मा, प्रदीप कोहली, स्वामी हरीग्रीवाचार्य, कपिल गुप्ता, दीपक धमीजा उपस्थित रहे।
—————
मंत्री की लेट लतीफी पर किया
बहिष्कार
नगर निगम सभागार में सोमवार कि इस बैठक के बारे में यह प्रचारित किया गया था कि दिन में ढाई बजे देहरादून, टिहरी, गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल के जिला अधिकारियों की उपस्थिति में यह महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक का समय ढाई बजे निर्धारित किया गया था। विभिन्न संगठनों के लोग यहां पहुंच गए थे। करीब डेढ़ घंटा इंतजार करने के बाद जब मंत्री जी नहीं पहुंचे और ना ही कोई डीएम इस बैठक में पहुंचा तो कुछ संगठनों को यहां नागवार गुजरा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, नगर महामंत्री प्रतीक कालिया, ऋषिकेश ट्रक यूनियन के अध्यक्ष जगमोहन सकलानी, सचिव दीप शर्मा, गंगा महासभा की उपस्थिति पदाधिकारी समेत कुछ अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार किया और सभागार छोड़कर चले गए।
