




– क्रूरतापूर्वक ले जाये जा रहे 20 जिन्दा भैंसवंशीय पशुओं को पुलिस ने किया रेस्क्यू
– पशु तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे दो वाहनों को किया सीज
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद देहरादून के थाना रायवाला क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम का मामला दर्ज करते हुए 20 भैंस वंशीय पशुओं को मुक्त कराया गया है। मौके से दो वाहनों को पुलिस ने सीज किया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में संधिक्त गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों पर सतत दृष्टि रखने तथा संधिक्त व्यक्तियों की तलाश हेतु प्रभावी चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गए है। रायवाला पुलिस द्वारा दो अलग-अलग टीमे बनाकर सत्यानारायण मन्दिर व प्रतीतनगर तिराहा पर बैरियर लगा कर संदिग्ध व्यक्ति,वाहनो की चैकिगं की जा रही थी। सत्यनारायण मन्दिर तथा प्रतीतनगर तिराहे पर चैकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा दो अलग- अलग वाहनों को चैक किया गया। उक्त दोनों वाहनो के अंदर क्रमशः 13 तथा सात, कुल 20 जिंदा भैंस वंशीय पशुओ को रस्सियों से पैर, सींग व गर्दन को बांधकर क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ था।
मौके से पुलिस द्वारा दोनो वाहनो के चालकों सहदाब पुत्र अहसान निवासी मानूबास थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, मशरूर उर्फ मुन्ना पुत्र मंसूर निवासी कलियर थाना कलियर हरिद्वार, मेजर सिहं पुत्र स्व. कुन्दन सिंह नासी जलालपुर, इस्लामाबाद थाना बडापुर नगीना बिजनौर, अयान पुत्र साकिर निवासी मौहल्ला कलालान थाना नगीना जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। दोनो वाहनों से बरामद भैंस वंशीय पशु को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाकर पशु चिकित्सक से उनका ईलाज कराकर मेडिकल व टैगिंग की कार्यवाही की गयी।

