




ऋषिकेश: कोतवाली ऋषिकेश के गंगानगर क्षेत्र में चोरों ने एक निर्माणधीन भवन से सामान चुरा लिया। करीब 40 मिनट तक चोर अपना काम पूरा करते रहे, उसके बाद सामान से समेट कर चलते बने।पूरी घटना पड़ोस में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
गंगानगर हनुमंतपुरम के गली नंबर 04 में त्रिवेणी घाट रोड में साड़ी व्यापारी विनायक गावड़ी के भवन के निर्माण का कार्य चल रहा है। बीती रात करीब 1:38 बजे चोर भवन के भीतर घुसे। करीब 2:22 बजे कर सामान लेकर निकल गए। सूचना पाकर पुलिसों के मौके पर पहुंची, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

