




– टिहरी जनक्रांति के नायक नागेंद्र सकलानी व शहीद मोलू भरदारी के शहादत दिवस
ऋषिकेश: शहीद नागेंद्र सकलानी स्मारक समिति और भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) की ओर से टिहरी जनक्रांति के नायक नागेंद्र सकलानी व शहीद मोलू भरदारी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर ‘सेठ जी का चुनाव’ नाटक के साथ ही जनगीत और कठपुतली शो का मंचन किया गया।
देहरादून रोड स्थित आनदं उत्सव मंडप में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत जनगीतों के साथ हुई। इसके बाद मुख्य वक्ता कामरेड समर भंडारी ने नागेंद्र सकलानी के व्यक्तित्व और कार्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि नागेंद्र सकलानी को निरंकुश टिहरी राजशाही द्वारा तिलाड़ी गोलीकांड में दर्जनों किसानों और श्रीदेव सुमन की हत्या ने उद्वेलित किया। 11 जनवरी 1948 को नागेंद्र और मोलू भरदारी के बलिदान के साथ ही निरंकुश राजतंत्र का भी अंत हुआ और टिहरी राज्य का स्वतंत्र भारत मे विलय हो सका। भंडारी ने नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी की विरासत को आगे बढाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर भी रोष जताया कि जो राजशाही श्रीदेव सुमन और नागेंद्र सकलानी की हत्या की जिम्मेदार है उसी के वंशज पहले कांग्रेस के टिकट और अब भाजपा के टिकट पर लोकसभा में टिहरी का प्रतिनिधित्व कर रहे है। उन्होंने टिहरी की जनता से इस परम्परा को बदलने का आह्वान किया।
इसके बाद इप्टा सहारनपुर की सांस्कृतिक टीम ने अन्नाभाऊ साठे द्वारा लिखित और सतनाम सिंह द्वारा निर्देशित चुनावी राजनीति पर आधारित नाटक “सेठ जी का चुनाव“ का मंचन किया। वहीं, बालिका आराध्या लखेड़ा ने “तेरी मिट्टी में मिल जावां“ देशभक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य किया। समापन पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ख्याति प्राप्त कठपुतली कलाकार रामलाल ने समसामयिक विषय पर आधारित कठपुतली शो प्रस्तुत किया। वहीं, सतीश धौलाखंडी, सुभाष बिष्ट और बीडी पांडेय ने जनगीत गाए। जिसके बाद समिति अध्यक्ष आरएस भंडारी ने सभी आगन्तुकों और कलाकारों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, हरिनारायण, अरुण शर्मा, अशोक थापा, कुशाल सिंह कलुडा, डॉ वीके डोभाल, डॉ. कृष्ण कुमार उप्रेती, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, विनोद रतूड़ी, आलोक गौतम, दिगम्बर उनियाल, प्रबोध उनियाल, धर्मानन्द लखेड़ा, चक्रेश कुमार, गिरीश राजभर, मुनिरका यादव, रामकृपाल गौतम, सत्यरजन दास, गोपाल कृष्ण आदि मौजूद रहे।

