ऋषिकेश ब्यूरो:
ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दिल्ली से अपने चार अन्य दोस्तों के साथ घूमने आया एक युवक झूला पुल के समीप नहाते वक्त गंगा में बह गया। एसडीआरएफ की टीम ने गंगा से उसके शव को बरामद किया। युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला रवि कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 4:00 बजे यह घटना घटित हुई। लक्ष्मण झूला पुल के पास कुछ युवक नहा रहे थे। एक युवक अमित गौतम 33 वर्ष निवासी पंजाबी बाग दिल्ली नहाते हुए पानी में आगे निकल गया। गंगा के तेज बहाव में आकर वह लहरों में लापता हो गया। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम के गोताखोरों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर गंगा में करीब 20 फीट गहराई से युवक का सब बरामद किया।