



– पूर्व सैनिक आशीष रावत पर हुए जानलेवा हमले को लेकर कोतवाली पहुंचे थे प्रदर्शनकारी
ब्यूरो,ऋषिकेश:
होली के रोज श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भल्ला फार्म क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक को कुछ लोगों ने घर से निकालकर सड़क पर जमकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया। पूर्व सैनिक की पत्नी के शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता बिरजू मुयाल यूकेडी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को यह कहकर मुख्य गेट पर रोक दिया है कि पुलिस के स्तर पर इस मामले में कार्रवाई हो चुकी है। बाद में प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस अधिकारियों की वार्ता हुई। वार्ता के पश्चात सभी लोग वापस लौट गए।
कोतवाली पुलिस के अनुसार ममता रावत पत्नी आशीष रावत निवासी भल्ला फार्म ऋषिकेश ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि होली के रोज दो पर करीब 12:30 बजे पड़ोस में रहने वाले रवि दीक्षित उसकी पत्नी ममता वह अन्य लोग उनके घर में घुसे अगवा करने की नीयत से उनके पति को उठाकर बाहर ले गए जब उन्होंने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया गया महिला के अनुसार घर के बाहर भी उनके पति पर धारदार हथियार से हमला किया गया किसी तरह से अपने पति को बचाकर वहां लेकर आई आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है। महिला के अनुसार उनके पति एम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
इस मामले में रविवार को यूकेडी महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष मेजर संतोष भंडारी सामाजिक कार्यकर्ता बिरजू मुयाल सहित बड़ी संख्या में यूकेडी कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। इस बीच पूर्व सैनिक संगठन के लोग भी यहां पहुंच गए। कोतवाली में पहले से भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। पुलिस ने इन सभी प्रदर्शनकारियों को कोतवाली के गेट पर ही रोक दिया। दोनों पक्षों के बीच काफी बहस हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना था जब पूर्व सैनिक के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तारियां हो चुकी है तो अब कोई प्रदर्शन का औचित्य नहीं रह जाता बाद में प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से वार्ता की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि इस मामले में ममता रावत के शिकायत पत्र के आधार पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में
रवि दीक्षित, उसकी पत्नी ममता दीक्षित, तरुण, माधुरी, उसके पति अमृतपाल बलौरी निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में रवीश दिक्षित पुत्र सत्यनारायण निवासी भल्लाफार्म नम्बर 20 गली नम्बर 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून,ममता दिक्षित पत्नी रवीश दिक्षित निवासी भल्लाफार्म नम्बर 20 गली नम्बर 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश,तरूण दिक्षित पुत्र रवीश दिक्षित निवासी भल्लाफार्म नम्बर 20 गली नम्बर 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, माधवी पत्नी अमृतपाल निवासी ग्राम भवानीपुर थाना कुण्डा तहसील जसपुर जिला उधमसिंह नगर, अमृतपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम भवानीपुर थाना कुण्डा तहसील जसपुर जिला उधमसिंह नगर शामिल है। पुलिस के अनुसार आरोपी अमृतपाल दिल्ली पुलिस में सिपाही है। बाद में बिरजू मुयाल समेत अन्य लोगों ने एम्स पहुंचकर वहां भर्ती पूर्व सैनिक आशीष रावत से मुलाकात की है।


