



– भगवान श्री राम की राम गुफा, सनकादिक गुफा एवं हनुमान शिला के उन्होंने किये दिव्य दर्शन
ब्यूरो,ऋषिकेश:
श्रीराम तपस्थली आश्रम ब्रह्मपुरी में आध्यात्मिक शांति एवं मौन साधना के लिए विश्व विख्यात गायक सोनू निगम पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने संतों के दर्शन किये। उन्होंने वैष्णव संतों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने आनंद घाट पर बैठकर मौन साधना की।
ऋषिकेश स्थित तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि सोनू निगम ने मुंबई से आकर श्री राम तपस्थली आश्रम में पहुंचकर शांतिपूर्वक मां गंगा की पूजा अर्चना कर मौन साधना की। इस अवसर पर भगवान श्री राम की राम गुफा, सनकादिक गुफा एवं हनुमान शिला के दिव्य दर्शन उन्होंने किये। श्रीराम तपस्थली में प्रभु राम ने 12 साल मौन तपस्या की थी। उन्होंने वहां की रज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मौन साधना पूर्ण हो जाने के पश्चात गायक सोनू निगम ने बताया आज मेरा जीवन धन्य हो गया मुझे मां गंगा ने बुलाया और मेरे पूर्व जन्म के संस्कार थे जो मुझे श्रीराम तपस्थली आश्रम में पहुंचकर संतो के दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने जगतगुरु योगाचार्य स्वामी दयाराम दास महाराज का भी आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महामंडलेश्वर महावीर दास, तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने सोनू निगम को पुष्पहार उत्तरीय, तुलसी की माला, गोमुख का पवित्र जल भेंट कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की।


