



ब्यूरो,ऋषिकेश
मुनिकीरेती थाना के अंतर्गत सच्चा धाम घाट के समीप पांच दोस्त नहाते हुए गंगा के तेज बहाव की चपेट में बह गए थे। बोट संचालकों की मदद से चार को बमुश्किल बचा लिया गया, लेकिन हरियाणा निवासी एक युवक गंगा में डूब गया था। एसडीआरएफ ने सर्च अभियान जारी रखा रविवार को इस युवक का शव बरामद कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार शाम 3.30 बजे की है। सच्चा धाम आश्रम के समीप घाट पर नरोत्तम (20) पुत्र दुष्यंत निवासी ग्राम खैरा थाना महेंद्रगढ़, जिला-महेंद्रगढ़ हरियाणा, पीयूष पुत्र धर्मेंद्र निवासी ग्राम-खायरा थाना-महेंद्रगढ़ जिला-महेंद्रगढ़, आयुष पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी कंकरखेड़ा सैनिक विहार थाना कंकरखेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश, आदित्य पुत्र जयसिंह निवासी पिलानी जिला-झुंझुनू राजस्थान व आर्यन पुत्र वीर सिंह निवासी चिडावा ओजटू, जिला-झुंझुनू राजस्थान गंगा नदी में नहा रहे थे। इस बीच एक युवक नरोत्तम गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ की ओर से रविवार की सुबह फिर से सर्चिंग अभियान शुरू किया गया एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण बताया कि कल डूबे युवक का शव एसडीआरएफ टीम द्वारा 15 से 20 फीट की गहराई से आरक्षी पंकज बिष्ट के द्वारा बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।


