



– उप जिलाधिकारी के आदेश पर ऋषिकेश और विस्थापित क्षेत्र में चला प्रशासन का डंडा
ब्यूरो, ऋषिकेश
मंसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून की ओर से ऋषिकेश तथा आसपास क्षेत्र में अवैध रूप से बन रहे भवनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण के उपसचिव व उपजिलाअधिकारी ऋषिकेश के आ ऐसे छह भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

ऋषिकेश के पुरानी चुंगी के पास हरिद्वार रोड पर हर्षित पांडे व बॉबी गुप्ता का निर्माण, देहरादून रोड व्यापार सभा के समीप सुनील सोनी का निर्माण, गली नंबर 10 निर्मल ब्लॉक बी पशु लोक विस्थापित स्थित कर्मवीर सिंह का भवन, गली नंबर 11 निर्मल ब्लॉक स्थित सुमित मल्होत्रा का भवन, मालवीय नगर हरिद्वार रोड ऋषिकेश में कृष्णा फर्नीचर का निर्माण और गुमानी वाला हरिद्वार रोड ऋषिकेश स्थित विजय पालीवाल के निर्माणाधीन भवन को प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर सील कर दिया।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अनुसार इन सभी भवन का नक्शा पास नहीं हुआ था। विभाग की प्रक्रिया के तहत पूर्व में इन सभी का चालान कर दिया गया था। सोमवार को उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा के आदेश पर प्राधिकरण की टीम ने इन सभी निर्माण कार्य को सील कर दिया।प्राधिकरण द्वारा इस मामले में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। जिसमें सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र बहुगुणा, निशांत कुकरेती और प्रमोद मेहरा टीम को लीड कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस फोर्स को भी साथ लिया गया था।


