– यात्रा सीजन में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था प्रबंधों की पुलिस कप्तान ने की समीक्षा
ऋषिकेश,ब्यूरो
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने कोतवाली ऋषिकेश में आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत अधिकारी और कर्मचारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान यात्रा सीजन में लगने वाले पुलिस बल तथा आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हेतु किये गये प्रबन्धों के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली गयी।
यात्रा सीजन के दौरान ऋषिकेश क्षेत्र में उपलब्ध कराए गए अतिरिक्त पुलिस बल के संबंध में निर्देश देते हुए एसएसपी देहरादून ने उनके रहने तथा खाने-पीने की व्यवस्था के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, साथ ही उपलब्ध कराए गए अतिरिक्त पुलिस बल को ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर उन्हें क्षेत्र की भली भांति जानकारी प्रदान करने के उपरांत ड्यूटी में नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
यात्रा सीजन के दौरान यात्रियों के संग अपना व्यवहार सौम्य रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने हेतु सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून आगामी चार धाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्र में जगह-जगह संपूर्ण यात्रा मार्ग पर चार धाम रूट की जानकारी के लिए फ्लेक्स बोर्ड लगाने हेतु आदेशित किया गया था, जिस क्रम में ऋषिकेश पुलिस के द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत समस्त चार धाम यात्रा मार्ग पर आने वाले यात्री की सुविधा के लिए जगह-जगह चार धाम रूट के फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए। जिससे यात्रा में आने जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़े तथा यात्रा मार्ग की जानकारी प्राप्त हो सके।